चित्तौड़गढ़ जिला लोक कलाकारो ने भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि।

चित्तौड़गढ़। जिला लोक कलाकार और 25 जनवरी से चल रहे तुर्रा कलगी के प्रशिक्षण प्राप्त कलाकारो ने दिनांक 07 फरवरी सोमवार को प्रशिक्षण स्थल पर रानी फुलवंती नाटक का प्रशिक्षणार्थियों ने उस्ताद मिर्जा अकबर कागजी, सहसंयोजक लक्ष्मी नारायण रावल, उस्ताद पन्नालाल साहू सावा, उस्ताद रामनिवास लखारा बस्सी के निर्देशन में प्रशिक्षण में मंचन किया गया। जिला लोक कलाकार मंच के मीडिया प्रभारी अमित कुमार चेचानी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार, नन्द किशोर निर्जर, वरिष्ठ साहित्यकार शिवमृदल के विशिष्ट आतिथ्य, जिला लोक कलाकार संघ के संरक्षक अखिलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता तुर्रा-कलगी घोसुण्डा अखाडा के उस्ताद मीर्जा बेग ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह वर्धन किया वह अपने अनुभवों व संस्थानों से मार्गदर्शन किया।
  इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों, प्रशिक्षणार्थियों व कलाकारो ने भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
  इस कार्यक्रम में नाथूलाल पुरबिया, राजकुमार सेन, राम प्रसाद रावल, लक्ष्मण बारेट, आकाश बारेट, भंवरलाल खींची, उत्तम रावल, महेंद्र दामानी, हेमलता सोनवाल, हरीश रावत, हरीश बारेठ, मनीष बारेठ, अर्पित जोशी, घनश्याम सिंह का सहयोग रहा।