राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय संगेसरा में निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा परामर्श एवं डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया गया।

डुंगला।राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सगेसरा में निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा परामर्श एवं डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोजन  राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय संगेसरा के सौजन्य से प्रारंभ किया गया।  शिविर प्रातः 10:00 से प्रारंभ किया गया । जिसमें विभिन्न प्रकार के वात रोग जैसे आमवात ,संधिवात जानू शूल ,कटी शूल, और  फ्रोजन सोल्जर, घुटना दर्द आदि रोगों का पंचकर्म पद्धति के द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया गया। साथ ही डायबिटीज मधुमेह रोग में निशुल्क जांच की गई । इस शिविर में लगभग 100 रोगियों का पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से एवं 60 रोगियों का निशुल्क डायबिटीज जांच की गई । शिविर में अन्य रोगों के 120 रोगियों को परामर्श दिया गया। लगभग 300 लोगों को परामर्श उपचार एवं जांच की गई। इस शिविर में चिकित्सकीय दल में डॉक्टर मुकेश कुमार शर्मा चिकित्सा प्रभारी संगेसरा ,डॉक्टर पवन  मेघवाल चिकित्सा प्रभारी मोरवन ,डॉक्टर पवन कुमारी चिकित्सा प्रभारी मंगलवाड एवं दुर्गा शंकर शर्मा परिचारक मोरवन श्रीमती मोहिनी बाई परिचारक संगेसरा ने शिविर में भाग लिया । टीम द्वारा उपचार करते हुए सहयोग किया गया। सभी ब्लॉकों में राज्य सरकार की ओर से प्रतिमाह एक कैंप का आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से शिविर लगाने का राज्य सरकार की ओर से निर्देशीत है। जिसका डूंगला ब्लॉक में शनिवार 26 फरवरी 2022 को प्रथम शिविर के रूप में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय संगेसरा मे चामुंडा माताजी के स्थान के सामने इस शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से किया गया। जिसमें आसपास के लोगों ने लाभ लिया। यह शिविर अतिरिक्त निदेशक महेश दाधीच एवं उपनिदेशक गोविंद सहाय शर्मा के दिशा निर्देश में प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रातः काल भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के साथ शिविर का प्रारंभ किया गया । गांव वालों ने उत्साह के साथ इस शिविर में भाग लिया।  पंचकर्म मे नाडीसवेद शिरा वेध भी किया गया।