प्रज्ञान महाविद्यालय में बसंतोत्सव मनाया।

भूपालसागर। प्रज्ञान महाविद्यालय आकोला में बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा आराधना की।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण में बसंत पंचमी के अवसर पर छात्र - छात्राओं व स्टॉफ सदस्यो ने मिलकर विधा की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया तथा पूजा अर्चना की। इस अवसर पर डॉ. शर्मा में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी का दिन देवी सरस्वती को समर्पित हैं जो ज्ञान और विद्या की देवी हैं। साथ ही बसंत ऋतु हमें हर्ष और उल्लास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। हिंदी प्राध्यापिका रतन देवी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को एक नई सोच और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। 
 इस दौरान छात्र कमलेश गाडरी, अनिल जाट, हनीफा बानू , शारदा जोशी आदि ने अपने विचार प्रकट किये।