क्रीड़ा भारती व राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया प्रताप पार्क में सूर्य नमस्कार।


चित्तौड़गढ़।क्रीड़ा भारती व राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने 6 फरवरी रविवार को चित्तौड़गढ़ शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न संगठनों संस्थाओं द्वारा सूर्य नमस्कार लगाने के कार्यक्रम के तहत प्रातः 7:30 बजे प्रताप पार्क में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया जिसमें क्रीड़ा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह भाटी ने सूर्य नमस्कार के बारे में बताया कि राष्ट्र वंदन के साथ इसका शारीरिक रूप से भी अपने स्वयं को भी फायदा है इसके करने से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है और जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी राष्ट्र सेवा, समाज सेवा एवं अपने स्वयं के परिवार की सेवा कर पाएंगे।    
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रचार प्रसार प्रभारी तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि इस अवसर पर नगर प्रचारक निखिल भी पहुंचे और सोमवार को सभी संगठनों संस्थाओं द्वारा सामूहिक रूप से प्रातः 7:30 द्वारिका धाम में होने वाले सूर्य नमस्कार के लिए सभी को भाग लेने का आह्वान किया। प्रताप पार्क में सूर्य नमस्कार क्रीड़ा भारती के बसंतीलाल पंचोली ने मंत्रोचार के साथ कराया जिसमें तेजपाल सिंह शक्तावत, चावंड सिंह चुंडावत, योगेंद्र पाल सिंह राठौड़, जगदीश चंद्र समदानी, हरीश शर्मा, रतन लाल गुर्जर ,निर्देश डांगडा ,जोगेंद्र सिंह राणावत, तिलकेश टेलर, अरविंद सिंह भाटी, सुरेंद्र ढाका, सुनील सेठिया, अशोक सेन, देवेंद्र सिंह चौहान, कैलाश तोतला आदि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय व क्रीड़ा भारती के सदस्य मौजूद थे।