शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत टीम ने शहर में विभिन्न फर्मों से लिये सेंपल, दिए आवश्यक निर्देश।

चित्तौड़गढ। आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत दिनांक24.02.2022 को चित्तौड़गढ शहर में जांच एवं निरीक्षण दल की कार्यवाही हुई।
  अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुुमार सिहाग की टीम ने खाद्य पदार्थो के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को चित्तौड़गढ शहर में विभिन्न फर्मो का निरीक्षण कर नमूनीकरण आदि कार्यवाही की गयी है। 
   प्रथम सैम्पल मैसर्स बीकानेर वैरायटी स्टोर चारभुजा नगर से चायपत्ती (स्टेण्डड ब्राण्ड) व द्वितीय सैम्पल मैसर्स देव्यानी इंटरनेशनल प्रा. लि. (पिज्जा हर्ट) पद्मिनी माॅल गांधी नगर से पिज्जा व तृतीय सैम्पल मैसर्स हाॅट पिज्जा गर्ल काॅलेज के सामने गांधी नगर चित्तौड़गढ से टोमाटो साॅस का सैम्पल संग्रहण किया जाकर जाॅच हेतु सभी नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार लेकर राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवा दिये गये है। 
  जाॅच रिपोर्ट आने के बाद जाॅच रिपोर्ट अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। साथ ही उक्त फर्म के मालिकों को साफ सफाई व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं एफएसएसए एक्ट के तहत फूड लाईसेन्स डिस्पले करने हेतु पाबन्द किया गया। 
      नमूनीकरण व निरीक्षण दल में अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुुमार सिहाग व सहयोगी राजेश मेवाड़ा व महेन्द्र सिंह उपस्थित थे।