सरस द्वारा दुग्ध बिक्री के साथ सरस मिनरल वाटर भी मिलेगा! चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड मीटिंग बुधवार को अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा की अध्यक्षता में हुई संपन्न ।

चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ
दुग्ध बिक्री के साथ-साथ सरस द्वारा सरस मिनरल वाटर प्लांट की स्थापना होगी ओर मार्केट में 1 लीटर, व 200 ग्राम पाउच, 200 ग्राम बोटल की पेकिग में पानी मिल सकेगा ।
किसानो से दुग्ध खरीद दर में 2 रुपया किलो फेट बढ़ोतरी पर सर्व सहमति से अनुमोदन किया गया ।
नई पंजीयन समितियों की रोकी गई 3 प्रतिशत कमीशन राशि उनके मार्जन खाते में भिजवाई जाएगी।
संघ में एमसीएस, इंडिफॉस और लैक्टो स्कैन मशीनो के वार्षिक अनुबंध पर 50 प्रतिशत राशि संघ द्वारा वहन की जाएगी ।
कुट्टी मशीन अनुदान में बढ़ोतरी करते हुए हस्त चलित कुटी मशीन पर 1000 रु. की बढ़ोतरी करते हुए 4000 रु. एवं विद्युत चलित कुट्टी मशीन पर 2000 रु. की बढ़ोतरी करते हुए 8000 रु. के अनुदान की बढ़ोतरी पर सर्व सहमति से अनुमोदन किया गया ।
सचिव कल्याण कोष योजना के तहत साधारण मृत्यु पर प्रत्येक समिति के सचिव का बीमा 5 लाख रुपये देय होगा जिसके अंतर्गत जिले की 900 समितियों के सचिव लाभान्वित होंगे|
किसान कल्याण कोष योजना के अंतर्गत समिति के सक्रिय दुग्ध दाताओं के साधारण मृत्यु पर 40000 रु. व दुर्घटना में 1 लाख रुपए की बीमा राशि संघ द्वारा देय होने तथा सद्स्यो के लिये 6टी राज सरस सुरक्षा योजना  के तहत दुर्घटना पर 5 लाख रुपये, दो अंग-भंग होने पर 5 लाख, एक अंग-भंग होने पर 2 लाख 50 हजार की बीमा राशि देय होगी, इस योजना के अंतर्गत जिले के 27000 किसान लाभान्वित होंगे|
संघ द्वारा जिला स्तर पर जिसमे समिति के सक्रिय सदस्य चित्तौड़गढ़ मे एक सदस्य व प्रतापगढ़ में 1 सदस्य द्वारा 10 लाख की यूनिट लगाने पर जिसमें 5 भैंस, 5 गाय, टीन शेड लगाने पर संघ द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए का अनुदान संघ द्वारा देय होगा जिस पर सर्व सहमति से अनुमोदन किया गया ।
बैठक में संघ के संचालक मंडल सदस्य संघ के अधिकारी गण उपस्थित रहे।