कोमल भट्ट बनी कपासन तहसील अध्यक्ष

चित्तौड़गढ़। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल व राष्ट्रीय महिला परिषद की बैठक कपासन नगर में आयोजित हुई। तहसील अध्यक्ष कोमल भट्ट ने बताया कि मुख्य अतिथि विभाग अध्यक्ष इन्द्रा सुखवाल, विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष अमृत माली थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा सुखवाल ने की। अतिथियों ने राम दरबार की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरूआत की। इन्द्रा सुखवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम कोमल जरूर है, कमजोर नहीं। आजकल युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका शोषण करना एक आम बात हो गई है। हम सभी को मिलकर एक दूसरे की ताकत बनना होगा। विधर्मियों द्वारा अत्याचार करने पर उनको मुँहतोड़ जवाब देना होगा।
  जिलाध्यक्ष अमृत माली ने युवाओं से आह्वान किया कि भेदभाव, पार्टीवाद मिटा कर सकल समाज को मजबूत रूप से भगवा ध्वज के नीचे खड़ा करना होगा तभी ही हम समृद्ध और सुरक्षित हो पाएंगे। बहन, बेटियों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को शस्त्र धारण करने होंगे तभी हम धर्म और समाज की रक्षा कर पाएंगे। 
इस अवसर पर नवीन दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें राष्ट्रीय महिला परिषद की कपासन तहसील अध्यक्ष कोमल भट्ट, कपासन नगर अध्यक्ष चांदना शर्मा, ग्राम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर टीना भट्ट, कोमल जाट, रानू कुमावत, टीना गाडरी, उमा बैरवा, कंचन भील, कृष्णा वैष्णव, विमला जाट, शारदा बैरागी, रेणुका रेगर, पूजा जाट। बैठक में महिला परिषद नगर अध्यक्ष सीमा सुखवाल, नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजू सुथार, गोविन्द जाट, दिनेश अहीर, पवन गाडरी, विष्णु भट्ट, चिन्टू जाट, राजेन्द्र अहीर, नारायण गाडरी, राहुल अहीर, युवराज सिंह, सुनील जाट, रितेश सालवी, सीताराम जाट, शक्तिसिंह, तेजपालसिंह, जमनालाल गाडरी, लखन ओझा, विष्णु कुमार सुखवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।