बेंगु में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन।

चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा बेगू प्रखंड में कर्नाटक में हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
  बजरंग दल नगर संयोजक नवीन तम्बोली ने बताया कि कर्नाटक के बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बेगू ज्ञापन दिया गया। 
  ज्ञापन में बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या को लेकर उनके परिवार को 25लाख रुपए का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की। 
  इस दौरान उपस्थित एडवोकेट सुरेश चंद्र टेलर, एडवोकेट कैलाश मंत्री, नीलेश चेचानी, बजरंग दल विभाग संयोजक मुकेश खटीक, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष एडवोकेट राकेश ओझा, विहिप के नगर उपाध्यक्ष विजय भारद्वाज, सुरेश चंद्र सेन, दिनेश चंद्र पंचोली, सह कोषाध्यक्ष सुशील नाहर, विहिप के अरविंद कसारा, लाला राम माली, कुलदीप व्यास, मनीष भारद्वाज, रामप्रसाद खटीक, उकार पंचोली, लालूराम धाकड़, भवानी धाकड़, बजरंग दल के नगर सह संयोजक चंद्र शेखर पटवा, मनोहर माली, तरुण सैनी, उत्तम सिंह, छगन धाकड़, पप्पू धाकड़, मनोज धाकड़, विष्णु वैष्णव, रतन खटीक, रोहित खटीक, तेजपाल, पप्पू धाकड़, संजय धाकड़, संजय प्रजापत, प्रकाश धाकड़, सोहन धाकड़, ओम धाकड़, भारतीय किसान मोर्चा के जिला महामंत्री लाभ चंद धाकड़ आदि मौजूद थे।