नवनियुक्त चेयरमैन ने किए करणी माता के दर्शन एवं पनोरमा का किया निरीक्षण।

चित्तौड़गढ़।बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में आज राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड का चैयरमेन सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने करणी माता के दर्शन कर माथा टेका एवं राज्य में अमन एवं शांति की प्रार्थना की करणी माता मंदिर अध्यक्ष एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनन्दन कर माता जी की तस्वीर एवं साहित्य भेंट की।
   चित्तौड़गढ़ पीओसी महेंद्र शर्मा ने बताया कि ततपश्चात जाड़ावत ने श्री करणी माता पनोरमा का निरीक्षण लिया एवं अधूरा पड़ा कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए एवं श्री करणी माता पैनोरमा परिसर ने शेष रही कुछ कार्यों के लिए उन्होंने अपनी ओर से सुधार के सुझाव दिए।
इस दौरान देशनोक नायब तहसीलदार  बिहारी लाल, भूअभिलेख निरीक्षक देशनोक सूरज प्रकाश उपाध्याय, करणी माता मंदिर के भूत पूर्व चेयरमैन कैलाश दान बारठ, नगरपालिका देशनोक के चेयरमैन ओम प्रकाश मूंदड़ा, मंदिर चेयरमैन नरेश दान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 
 जाड़ावत के इस दौरे के साथ  चित्तौड़गढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदड़ा, नगर पालिका चित्तौड़गढ़ के पूर्व चेयरमैन रामेशनाथ योगी, पूर्व प्रवक्ता एवं पीओसी महेंद्र शर्मा मौजूद रहे।