बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने महिला अधिकारिता विभाग द्वारा तैयार किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक राजकुमारी खोरवाल एवं महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश तंवर मौजूद रहे। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश तंवर ने बताया कि जिले के कम लिंगानुपात वाले पांच ब्लॉक चित्तौड़गढ़, गंगरार, भैंसरोडगढ़, बड़ीसादड़ी और डूंगला के कुल 80 ग्राम पंचायतों में रथ द्वारा ऑडियो-वीडियो के माध्यम से आमजन को बेटियों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2020-21 में जन्म के समय लिंगानुपात 927 था, जो कि इस वर्ष 2021-22 में अप्रैल से दिसम्बर 2021 तक 940 पर पहुंच गया है, जो कि अच्छा संकेत है।