आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एबीवीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा।

बड़ी सादड़ी,चित्तौड़गढ़-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे भारत में यह वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देशभर में तिरंगा यात्रा के माध्यम से आमजन व विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना का प्रसार कर रहे हैं।
इकाई के करण गवारिया व भरत धाकड़ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रातः 11 बजे बड़ी सादड़ी नगर इकाई द्वारा 75 फीट लंबे तिरंगे की तिरंगा यात्रा बड़ीसादड़ी रेलवे स्टेशन से झालामन्ना चौराया, घंटाघर चौक,शोभनाथ मंदिर व सदर बाजार से कानोड़ दरवाजा होते हुए यात्रा घंटाघर चौक पर पहुंची,यहाँ पर शोभा यात्रा सभा में परिवर्तित हो गई। सभा स्थल पर एबीवीपी के पदाधिकारियों व अतिथियों ने जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ईश्वर अहीर,विभाग सयोंजक पहलवान सालवी व जिला संयोजक महेंद्र सिंह ने संबोधित किया।
इस पश्चात अतिथियों द्वारा भारतमाता के चित्र के समक्ष महाआरती की गई व वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
यात्रा के दौरान शहर के विभिन्न चौराहों पर हिंदू जागरण मंच,भाजपा सहित हिंदू संगठनों व विभिन्न संस्थाओ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया।
साथ ही यात्रा आरम्भ स्थल से लेकर समापन तक थाना अधिकारी कैलाश सोनी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा इसी अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कृष्ण पाल सिंह राठौर, मोहित मेहता, निखिल मोची,राहुल मेहता,गौरव लोहार,सक्षम मेहता,सिद्धार्थ बिलोलिया,अजय सिसोदिया ,अवि मेहता,धीरज लौहार व हनी चौधरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।