राष्ट्रीय महिला दिवस की सुर्खियों में सुरपुर की पूर्व सरपंच सीमा जाट का नाम।

कपासन। विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरपुर की पूर्व सरपंच सीमा जाट का नाम राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान समारोह की चर्चा में है। गौरतलब है कि पूर्व सरपंच सीमा जाट राजस्थान की सबसे कम उम्र में सरपंच पद पर निर्वाचित हुई। साथ ही हर वर्ग जाति धर्म के साथ कार्य किया। उच्च शैक्षणिक योग्यता होने के कारण राजनीति को आसानी से समझ पाई। साथ ही माता पिता दोनों पूर्व सरपंच होने के नाते अनुभव का साया बराबर रहा। राजनेतिक ताल मेल एवम् कार्यकुशलता से लंबी पहचान बना पाई। सुरपुर से सूरपुरी के मध्य समेलिया महादेव संगम पर पुलिया की सौगात भी क्षेत्र वासियों के लिए जन जीवन बचाओ अभियान का काम करेगा।