युवा मार्गदर्शन ऑनलाइन बैठक का हुआ आयोजन


श्री लोकेश जणवा
बम्बोरी।अखिल भारतीय जणवा समाज  24 खेड़ा की युवा मार्गदर्शन एवं उच्च शिक्षा के लिए ऑनलाइन बैठक का आयोजन शनिवार देर रात को हुआ। ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता जणवा समाज के प्रथम राजस्थान प्रशानिक सेवा के आशपाल जणवा, विशिष्ट अतिथि  जणवा समाज युवा अध्यक्ष शिवलाल जणवा ने की।अध्यक्षता करते हुए आशपाल जणवा ने जणवा समाज के युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए मार्गदर्शन किया। उच्च शिक्षा के साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की बारीकी के बारे में जानकारी दें। ऑनलाइन बैठक में युवाओं ने प्रतियोगिता परीक्षाओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए।जिस पर आशपाल जणवा व मुकेश जणवा द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया। प्रशासनिक सेवा से जुड़े आशपाल जणवा ने बताया कि जब-ज़ब भी युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र मे मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी तब-तब मैं समाज के लिए समाज के युवाओं के साथ खड़ा रहुँगा। युवा कार्यकारिणी के प्रचार प्रसार मंत्री अशोक जणवा ने युवाओं को शिक्षा से जुड़ने की अपील की है। आभार वक़्त करते हुए मुकेश जणवा ने कहा की जिंदगी में धोखे बड़ी आसानी से मिल जाते हैं लेकिन मौके नहीं, इसीलिए लगातार मेहनत करते रहे हार नहीं माने।