देवनारायण जयंती पर औराई बांध स्थित देवनारायण मंदिर में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

भगवान श्री देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य में बस्सी कस्बे के गोपालपुरा पंचायत में औराई बांध पर स्थित देवनारायण मंदिर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता डेकड़ी खेड़ा निवासी कवि सत्यनारायण रेगर ने कहा कि भगवान श्री देवनारायण जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन करके ही समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सकता हैं। सत्यनारायण रेगर ने मृत्यु भोज पर "मेहंगाई का दिना में करयावर करर्या" राजस्थानी गीत सुनाया, शिखर कलश कवि राजकुमार बादल ने प्यार भरे गीतों और कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले गीतों से खूब तालियां बटोरी, राजस्थानी गीतों के लिए पहचाने जाने वाले कवि सोहनलाल चौधरी ने शहीद पर गीत सुनाया, अजय हिंदुस्तानी बेगूं ने मंच संचालक की भागीदारी संभाली, हास्य के जादूगर कहे जाने वाले कवि प्रभु प्रभाकर ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, निंबाहेड़ा से अंशुमन आजाद ने वीर रस में काव्य पाठ किया,हुरड़ा से टीकम चन्द रेगर टीकूड़ा ने भी दूध की प्यास बुझाती है मां कविता से शानदार काव्यपाठ किया, पाली जिले से आए कवि आदित्य मौर्य ने शृंगार रस के गीत सुनाकर लोगों से वाहवाही लूटी, जोगणिया माता से पधारे आशुकवि सुनिल धाकड़ ने व्यंग्यात्मक शैली में काव्य पाठ करके किसानों की पीड़ा को लोगों तक पहुंचाया।