राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ निंबाहेड़ा का बिगिनर्स कोर्स का आयोजन सेमलिया विद्यालय में संपन्न।

निम्बाहेड़ा।राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेमलिया में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया कार्यक्रम में स्काउट/गाइडिंग को विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू करने पर विस्तृत जानकारी दी गई। स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा,झंडा गीत, प्रार्थना एवं प्रथम सोपान से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार किस तरह से प्राप्त किया जाए इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेमलिया के प्रधानाध्यापक जगदीश चंद शर्मा ने की मुख्यअतिथि सीओ स्काउट/गाइड चंद्र शंकर श्रीवास्तव रहे विशिष्ट अतिथि निंबाहेड़ा ए.सी.बी.ओ. रविंद्र कुमार उपाध्याय, सहायक जिला कमिश्नर अरविंद कुमार मूंदड़ा,अभिभावक समिति के अध्यक्ष हनीफ खान,पंचायत समिति सदस्य ईश्वर नायक, सरपंच दिनेश धाकड़ रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुनील कुमार डूंगरवाल द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन लुकमान रहमानी ने किया। कार्यक्रम में सहयोग अनिल चेलावत,योगेश कुर्किया, मोतीलाल सरगरा,अशोक श्रीमाली  आदि शिक्षकों द्वारा किया गया।सेमिनार में विभिन्न विद्यालयों के 50 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।