महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र द्वारा चन्देरिया कच्ची बस्ती में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट का वितरण।

 चित्तौड़गढ़।महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र चित्तौड़गढ़ के द्वारा आज दिनांक 9 फरवरी को चंदेरिया स्थित कच्ची बस्ती में 15 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट वितरित किए गए। 
 देशना की अध्यक्षा वीरा सुनीता सिसोदिया ने गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए समय-समय पर टीके एवं जांच कराने के लिए प्रेरित किया।
 सचिव वीरा विनीता जैन ने उन्हें पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में बताया। पौष्टिक आहार किट में नारियल, गोला ,मूंग दाल, चावल, दलिया, तुवर दाल, गुड, चना ,परमल आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। 
    इस अवसर पर वीरा विमला सेठिया, प्रिया दोषी, रेखा डांगी, कल्पना मेहता एवं हेमलता चतुर्वेदी उपस्थित थे।