शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 7 साईड फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित


निम्बाहेड़ा/रविवार को नगर के जनता मैदान ग्रॉस फील्ड में मॉर्निंग क्लब के तत्वधान में शहीद दिवस के उपलक्षय में एक दिवसीय 7 साइड टूर्नामेंट नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा क्षेत्र यु.कां. अध्यक्ष पार्षद रविप्रकाश सोनी,विधानसभा क्षेत्र यु.कां.अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद प्रदीप (रोमी)पोरवाल, राजेश सांड एवं मुकेश पारख,Dfa सेकेट्री फैसल खान एवं प्रदीप मदानिया थे।आयोजन कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफे के साथ स्वागत सत्कार किया।

मोर्निंग क्लब के कोच यूसुफ खान ने बताया कि प्रतियोगिता में मॉर्निंग क्लब सीनियर, अमन क्लब ,मॉर्निंग क्लब जूनियर, सोकर अकैडमी ,यंग स्टार, दुर्गेश क्लब ,न्यू इंडियन क्लब ,बाड़ी, शहजान ए एफसी ,इन 9 टीमों ने भाग लिया जिसमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें अमन क्लब मॉर्निंग क्लब सीनियर मॉर्निंग क्लब जूनियर और न्यू इंडियन क्लब रही इनमें से फाइनल मैच अमन क्लब और न्यू इंडियन क्लब के बीच खेला गया जिसमें ट्राई ब्रेकर में न्यू इंडियन क्लब विजय रहा।अतिथियों द्वारा फाईनल की टीमों को विजेता व उपविजेता ट्राफियां दी गई।पूरे टूर्नामेंट के दौरान सराहनीय प्रदर्शन करने पर मॉर्निंग क्लब जूनियर के साहिल खान मैन ऑफ द सीरीज  प्रदान की गई।प्रतियोगिता के दौरान मुख्य निर्णायक की भूमिका का बखूबी निर्वहन करने वाले सईद खान और इफ्तिखार अहमद पाती को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर मोर्निंग क्लब के युसूफ भाई,पिंटू भाई, गुड्डू भाई, यूनुस भाई, शोएब भाई,सोहेल खान,असलम खान, राजा भाई,,रफीक उस्ताद सहित मॉर्निंग क्लब के समस्त सदस्य व फुटबॉल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।