राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतिया के 50 छात्रों द्वारा 2100 सूर्य नमस्कार लगाएं गये।

चित्तौड़गढ़।आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष में देश भर में आयोजित अमृत महोत्सव के 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के तहत सूर्य नमस्कार सप्ताह के अन्तिम दिवस पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतिया के 50 छात्रों द्वारा 2100 सूर्य नमस्कार लगाएं गये।
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कपासन खण्ड कार्यवाह प्रहलाद सिंह चारण ने बताया कि आदर्श विद्या निकेतन भूपालसागर की आचार्या गुलाब कंवर के नेतृत्व में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतिया के प्रधानाध्यापक  धर्मपाल कमलेश, स्टाफ जाबिद अली शर्मिला कुमारी जायसवाल एवं ममता यादव के सहयोग द्वारा अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय हैं कि देश भर में आयोजित अमृत महोत्सव के सूर्य नमस्कार महायज्ञ में क्रीड़ा भारती एवं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थानों द्वारा संचालित आदर्श विद्या निकेतन के माध्यम से सभी विद्यालयों में यह अभियान चलाया जा रहा हैं ।