491 किलोग्राम चन्दन की अवैध गीली लकड़ी सहित पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार। जिला विशेष टीम की कार्यवाही।

डुंगला। प्रीति जैन जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ ने बताया कि जिले में अवैध तरीके से वन्य उपज का व्यापार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को 30 जनवरी को जरिए मुखबीर सूचना मिली की निकुम्भ थानान्तर्गत कलन्दर खेड़ा गाँव में राजू खां मुसलमान ने अपने रिहायशी मकान में अवैध चंदन का भंडारण कर रखा है। सूचना मुखबिर की विश्वसनीय होने के कारण कार्यवायी हेतु हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में  जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में  जिला विशेष टीम ने यशवंत सोलंकी थानाधिकारी निकुम्भ को सूचित कर , थानाधिकारी मय जाप्ता और डीएसटी टीम के गांव कलंदर खेड़ा में राजू खा  के रिहायशी मकान पर पहुंचे। मकान के अंदर पिकअप में एक व्यक्ति बैठा था जो पिक अप को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था जो पुलिस जाप्ते को देख भागने लगा जिसे टीम ने  घेरा देकर के पकडा। पुलिस टीम ने पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप के अंदर 7 प्लास्टिक के कट्टे और 1 टाट की बोरी में अवैध चंदन की गीली लकड़ी भरी हुई थी जिसका मौके पर वजन किया तो कुल 491.700 किलोग्राम हुआ जिसकी  स्थानीय कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। पुलिस टीम ने पिकअप चालक शाहरुख खान पिता गन्नी खान पठान उम्र 25 साल निवासी कलंदर खेड़ा पुलिस थाना निकुम्भ से अपने कब्जे में चंदन की गीली लकड़ी रख परिवहन करने के संबंध में अनुज्ञा पत्र व टीपी के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। पुलिस ने पिकअप चालक को मौके से गिरफ्तार कर अवैध चंदन की गीली लकड़ी और पिकअप को  वजह सबूत जब्त कर लिया। पुलिस थाना निकुम्भ पर अपराध धारा 41,42 फॉरेस्ट एक्ट व 379 आईपीसी में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है ।
 उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह का रहा।