सरकारी जमीन पर अवैध खनन करते 3 गिरफ्तार, ट्रैक्टर जेसीबी कंप्रेसर विस्फोटक बरामद।

डुंगला। मंगलवाड़ थानाधिकारी असराम द्वारा बताया गया कि प्रीति जैन जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ द्वारा जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि पुलिस थाना मंगलवाड क्षेत्र में संगेसरा गाँव में सरकारी जमीन पर  बिना सुरक्षा के दिनदहाड़े विस्फोटक का प्रयोग कर अवैध खनन कार्य किया जा रहा है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण कार्यवाही के लिए  हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह  के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने  पुलिस थाना मंगलवाड को सूचित किया और थाने से असराम स.उ.नि. मय जाप्ते के संगेसरा गाँव में उस स्थान पर पहुंचे जहां  लपर अवैध खनन कार्य चल रहा था। मौके पर तीन व्यक्ति विस्फोटक का प्रयोग कर अवैध खनन करते हुए मिले, जिनको पुलिस ने डिटेन कर लिया, साथ ही अवैध खनन में प्रयुक्त होने वाली एक जेसीबी एक ट्रैक्टर एक कंप्रेसर और  विस्फोटक को भी बरामद कर लिया है।
उक्त अभियुक्तगणों के खिलाफ पुलिस थाना मंगलवाड पर प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्यवाही जारी है।