भूपालसागर-डिंडोली तालाब पर 37 प्रजाति के देसी व विदेशी पक्षियों की पहचान की गई।

भूपालसागर। पक्षी गणना सप्ताह 2022 के तहत क्षेत्र के डिंडोली तालाब पर फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था व चरागाह विकास समिति डिंडोली के संयुक्त तत्वाधान में पक्षी गणना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चरागाह विकास समिति सह अध्यक्ष आशीष जोशी ने बताया कि पक्षी गणना सप्ताह के तहत तालाब व उनके आसपास पेड़ों पर पक्षियों की प्रजाति की पहचान कर उनकी अनुमानित संख्या की गणना की गई। इसके तहत तालाब में व आसपस की जगह में कबरी आड़, जल कुर्री, मंगल बगुला, चौबाहा, जलकुकड़ी, अंधा बगुला, हवासील, सारस, जल मुर्गी, काली आड़, चैता, सुर्खाब सहित 37 प्रजाति के देशी व विदेशी पक्षियों की पहचान की गई। इस दौरान देसी व विदेशी प्रजाति के करीब 2200 पक्षियों की गणना की गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहा हर साल हजारों की संख्या में देसी व विदेशी पक्षी आते हैं जो सर्दी के पूरे मौसम यहां ठहरते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पक्षियों के इस आवागमन को देखते हुए इस तालाब को क्षेत्र के मॉडल तालाब के रूप मे विकसित हो जाए व इसकी पाल पर दिनभर असामाजिक तत्वों के आवागमन पर रोक लग जाए तो पक्षियों के ठहरने व उनके प्रजनन में उनको सुविधा होगी। इस अवसर पर एफईएस के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर सांवरलाल जाट, आशीष जोशी, सत्यनारायण गेलड़ा, बद्री लाल जाट, अनिल जोशी, नारायण मरमट, शंकर बेरवा, मिट्ठू लाल भील, गोपीलाल सालवी, मदन कुम्हार, जगदीश कुम्हार, एफईएस ब्लॉक प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह चुंडावत, देवीशंकर सुखवाल, कैलाश चंद्र पारीक, दिनेश पारीक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।