शम्भुपुरा थाने की त्वरित कार्यवाही 24 घंटे में लुट की घटना का पर्दाफाश कर दौनो आरोपियो को गिरफतार कर लुटी हुई स्वीफ्ट कार व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई।

चित्तौड़गढ़। दिनांक 23.02.2022 को रात्री के समय मनोज कुमार पिता  सुखवीर सिंह जाट निवासी आदित्यपुरम सावा थाना शम्भुपुरा ने मय अपने साथी रमेश चन्द्र डांगी निवासी खोर थाना शम्भुपुरा के साथ उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की मैं व मेरा दोस्त रमेश चन्द्र दौनो कार लेकर जा रहे थे की अरनिया पंथ के पास हाईवे पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल लेकर आए व कार रूकवा कर हम दौनो से लडाई झगडा करके हमारे से स्वीफ्ट कार छिन कर लेकर चले गए। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर प्रीति जैन जिला पूलिस अधीक्षक के आदेश की पालना में व कैलाश सिंह सांदु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशन व शिप्रा राजावत वृत्ताधिकारी वृत्त भदेसर के सूपरविजन में थानाधिकारी रमेश कविया पु.नि. ने एक टीम बलवन्त सिंह सउनि. मय जाप्ता महावीर कुमार हैडकानि, विनित कुमार हैडकानि, कानि नानू लाल, कानि मुकेश चौधरी, चालक कानि गजेन्द्र सिंह का गठन कर पतैरशी माल मुल्जिमान के निर्देश दिए गए जिस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आसूचना संकलन कर प्रकरण दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर मुल्जिमान पंकज वैष्णव पिता सोहन दास बैरागी उम्र 23 साल निवासी नई सरतल (नवाबपुरा) थाना सदर निम्बाहैडा व प्रभु लाल पिता मांगु बंजरा उम्र 27 साल निवासी पेमदिया खेडा थाना सदर निम्बाहैडा को गिरफ्तार कर घटना में लुटी हुई स्वीफ्ट कार व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है तथा आरोपियो को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।