2004 के लगे कार्मिको को भी मिलेगी पुरानी पेंशन, शिक्षक संघ राष्ट्रीय की मेहनत लायी रंग लाईसीएम गहलोत एवं राजस्थान सरकार का आभार ज्ञापित किया।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्षी एवं जिला संगठन मंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि राज्य में 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों व शिक्षको को नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय लंबे समय से आंदोलन, धरना प्रदर्शन तथा राज्य व्यापी आंदोलन के जरिये सरकार का ध्यान आकर्षित कर मांग करता रहा। 
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने बताया कि  संगठन द्वारा राजस्थान सरकार के अधिकारियों से समय समय पर हुई वार्ता में नवीन पेशन के स्थान पर पुरानी पेंशन देने की मांग को प्रमुखता से उठाता रहा। 
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सम्पतसिंह ने बताया कि संगठन हमेशा शिक्षक हितों जे मुद्दों के साथ ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायको को ज्ञापन देकर लगातार संघर्ष करता रहा। इसके अतिरिक्त उपशाखा ,जिला एवं संभाग स्तर पर ज्ञापन व प्रदर्शन के बाद संभाग स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेंशन देने की मांग के संघर्षों एवं धारदार प्रदर्शनों और आंदोलनों से सतत दबाव बनाने के बाद राजस्थान सरकार ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व की मांगों और आंदोलनात्मक चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए सभी राज्य कर्मियों की 60 वर्षों तक सेवाएं लेने के बाद पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। इसके लिए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान सरकार का आभार ज्ञापित किया।
   सरकार के इस निर्णय पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास, प्रदेश सचिव रमेश पुष्करणा, जिला अध्यक्ष रमेश पुरोहित, विभाग संगठन मंत्री डाक्टर हीरा लाल लुहार, प्रदेश के गोपाल शर्मा, संभाग महिला संगठन मंत्री पवन शेखावत, जिला संगठन मंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत, महिला मंत्री सोनल ओझा, मधु जैन , सभा अध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली, कलेश उपाध्याय, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेंद्र व्यास, कोषाध्यक्ष नर्बदा शंकर पुष्करणा सहित जिले के समस्त शिक्षको के श्रम और त्याग की विजय मानते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।