12 क्विंटल से अधिक अवैध खैर की लकड़ी जब्त एक अभियुक्त गिरफतार।

 डूंगला।पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ श्रीमति प्रिति जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) कैलाश सांधु  चित्तौड़गढ़ के मार्ग निर्देशन एवं नगेन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी वृत बडीसादडी के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 8 फरवरी 22 को सुचना मिली कि एक पिकअप जिसमें अवैध खेर की लकड़ी भरी हुई गरावला से डुंगला की और आ रही है । वगैरा सुचना पर एचसी विक्रम सिंह मय जाप्ता एचसी रामसिंह, कानि दिनेश रिंकु मय सरकारी वाहन टवेरा मय आवश्यक अनुसंधान सामग्री के रवाना हो थाने के सामने नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी गरावला की तरफ से आती हुई नजर आई। जिसको एचसी मय जाप्ता द्वारा रूकने का ईशारा किया, जिस पर पीकअप के चालक द्वारा गाड़ी को नाकाबंदी स्थल पर आने पर गाड़ी को धीरे किया , उसके बाद गाडी को एकदम भगाकर नाकाबन्दी तोडकर डुंगला की तरफ गाड़ी को भगाने लगा जिस पर एचसी मय जाप्ता द्वारा गाडी का सरकारी वाहन से पीछा करने लगा कि, नाकाबन्दी स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर गाडी पीकअप का पीछला एक्शल टूट जाने से गाडी एकदम रोड दक्षिण दिशा में पल्टी खा गई । गाड़ी का चालक गाड़ी से निकलकर भागने लगा, जिसको मय जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकड़ा व पकड़कर गाडी पास लाकर गाड़ी के नम्बर देखे जो पीकअप गाडी के नम्बर आरजे 30 जीए 1316 पाये व गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 12 क्विन्टल 75 किलोग्राम अवैध खैर की लकड़ी भरी हुई पाई । जिस पर गाड़ी व अवैध लकड़ी को जब्त कर मुल्जिम विष्णु पिता रतनलाल औड़ उम्र 25 साल निवासी कुन्तवास थाना खैरोदा जिला उदयपुर को गिरफतार कर प्रकरण संख्या 22 / 2022 धारा 379 भादस व 41,42 वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त से उसके सहयोगियों एवं खरीददारों के संबंध में अनुसंधान जारी है। कार्यवाही में डूंगला थानाधिकारी सुरेश मीणा सहित जाब्ता उपस्थित था।