थाना द्वारा दो व्यक्तियों के खिलाफ इस्तगासा पेश करते हुए 107 151 में करवाया पाबंद।

डूंगला।थाना डूंगला द्वारा दो व्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई झगड़ा करने के अंदेशे को लेकर इस्तगासा पेश करते हुए में पाबंद करवाया। जानकारी में डूंगला एसएचओ सुरेश चंद्र मीणा द्वारा बताया गया की हेड कांस्टेबल कैलाश चन्द मय जाप्ता के थाने के बाहर पहुँच कर मय जाप्ता के एम.बी.एक्ट का चालान बना रहे थे ।  इस दौरान एक मोटर साईकिल आईस स्मार्ट आई जिस पर दो व्यक्ति डूंगला की तरफ से आये, जिनको रोका व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम भेरुलाल पिता शंकर लाल जाति डांगी उम्र 28 वर्ष निवासी जणवो का खैडा थाना बडी सादडी, दुसरे ने अपना नाम पन्ना लाल पिता प्रेमचन्द जाति सुथार उम्र 46 वर्ष निवासी बोहेडा थाना बड़ी सादडी होना बताया । इस पर मोटर साईकिल के कागजात मांगे तो मोटर साईकिल के कागजात पेश किये। मोटर साईकिल के पीछे की नम्बर प्लेट पर नम्बर स्पष्ट नजर नहीं आने पर उक्त दोनो व्यक्तियों को मोटर साईकिल पर नम्बर सही लिखाने बाबत कहा तो दोनो व्यक्ति जोर जोर से बोलने लगे व कहने लगे कि हमे परेशान क्यो कर रहे हो, फिर दोनो हाका हुक कर मोके पर आम शान्ति भंग करने पर उतारु हुवे , हर दोनो व्यक्तियो को मन एचसी मय जाप्ता द्वारा काफी समझाईस की गई । मगर हर दोनो व्यक्ति नहीं मान कर मोके पर आम शान्ति भंग करने पर उतारु रहने से गैरसायल भेरुलाल पिता शंकर लाल जाति डांगी उम्र 28 वर्ष निवासी जणवो का खैडा थाना बडी सादडी , पन्ना लाल पिता प्रेमचन्द जाति सुथार उम्र 46 वर्ष निवासी बोहेडा थाना बडी सादडी को आम शान्ति व कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिये गिरफ्तार करने के अलावा और कोई उपाय नहीं होने से हर दोनों को गिरफ्तार कर साथ लेकर हाजीर थाना आया। गैरसायल हर दोनो को बाद जामा तलाशी दाखील हवालात कर सिपुर्द पहरा संतरी किया जाकर जाँच की गई। दोराने जाँच बयान कानि रीकु के लिये जाकर जाँच की जाकर गैरसायल भेरुलाल पिता शंकर लाल जाति डांगी उम्र 28 वर्ष निवासी जणवो का खेड़ा थाना बडी सादडी, पन्ना लाल पिता प्रेमचन्द जाति सुथार उम्र 46 वर्ष निवासी बोहेडा थाना • बडी सादडी के खिलाफ इस्तगासा मूर्तिब कर न्यायालय पेस करना ताकि आम शान्ति बनी रह सके।