जिला कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में ली चिकित्सा अधिकारियों की बैठक

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने पदभार ग्रहण करने के अगले दिन गुरुवार को श्री सांवलियाजी जिला चिकित्सालय पहुँच कर चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की एवं कोरोना रोकथाम को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं चर्चा की। पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। रिक्त पदों की समस्या एवं आवश्यक संसाधनों के बारे में अवगत कराया। सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने कोरोना की जिलेभर की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाइयों, फ्लो ऑक्सीमीटर आदि संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर पोसवाल ने कहा कि अधिकारी कोई भी समस्या होने पर जरूर अवगत कराएं एवं आमजन को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते रहें। जिला कलक्टर ने चिकित्सकों के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया एवं कई प्रभागों को देखा। सीएमएचओ एवं पीएमओ ने उन्हें अस्पताल का विजिट कराया।
 

मेडिसिन किट हेतु बनाए गए इनवेलप का किया विमोचन

जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बैठक के बाद मेडिसिन किट वितरण हेतु जेके सीमेंट निम्बाहेडा के सहयोग से तैयार करवाए गए आकर्षक इन्वेलप का भी विमोचन किया। मेडिसिन किट को इसी में डाल कर आमजन को दिया जाएगा। इन्वेलप पर दवाइयों को लेने की विधियों की जानकारी अंकित की गई है।