चित्तोड़गढ़-युवाओ ने लिया स्वस्थ, सकारात्मक जीवन शैली के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण।


युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन में एक दिवसीय स्वस्थ, सकारात्मक जीवन शैली और फिट इंडिया पर प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य वक्ता डॉ जगदीश चौधरी (श्वांस रोग विशेषज्ञ), डॉ सौरभ सिंह हाड़ा (स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एंबेसडर), व्याख्यान राम लाल जाट (क्लीन इंडिया ब्रांड एंबेसडर), सुरेश चंद्र जाट ( द्रोणाचार्य क्लासेस चित्तौड़गढ़) रहे। वक्ताओं ने युवाओ को जीवन शैली बेहतर बनाने, कोविड से बचने और सकारात्मक जीवन शैली बनाये रखने के तरीके बताये। डॉ सौरभ सिंह हाड़ा ने आयुर्वेद के उपयोग, स्वच्छता में योगदान के लिए युवाओ को प्रेरित किया। डॉ जगदीश चौधरी ने युवाओ को अभिप्रेरित रहते हुए सकारात्मक विचारो के साथ आगे बढने के तरीको से अवगत करवाया। व्याख्याता राम लाल जाट ने युवाओ को स्वच्छता एव स्वस्थ रहने तरीकों एव सरकार के द्वारा स्वच्छता एव स्वस्थ के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के जानकारी दी एव भाग लेने के लिए आहान किया। प्रशिक्षण में 70 युवाओं ने भाग लिया। जिसमे लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कुलदीप प्रजापत ने युवाओ को नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक धर्म राज ने किया।
  प्रशिक्षण में रौनक चौधरी, कन्हैया लाल, अनिल व्यास, गोपेश नामदेव, श्याम लाल जाट, भरत इत्यादि उपस्थित रहे।