एक शाम शहीदों के नाम आयोजितपरमार्थ का प्रत्येक कार्य राष्ट्र की सच्ची सेवा: सांसद जोशी

चित्तोड़गढ़।
एक शाम शहीदों के नाम आयोजित कार्यक्रम के तहत स्थानीय  कलाकारों ने अपनी गायकी से समा बांध दिया।
अध्यक्ष डॉ. संजय गील ने बताया कि साईं एस्ट्रो विज़न सोसायटी द्वारा जरूरतमन्दों के निःशुल्क भोजनार्थ वर्षपर्यंत संचालित साई प्रसादम की द्वितीय वर्षगाँठ के उपलक्ष में चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमो में आज ऋतुराज वाटिका में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद सी. पी. जोशी, जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सौरभ सिंह हाड़ा  और पूर्व सभापति सुशील शर्मा  द्वारा शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर हुई।
मुख्य आतिथ्य के रूप में सांसद  सी. पी. जोशी ने सोसायटी के परोपकारी कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि देश की सेवा कोई भी व्यक्ति निर्बल और निःशक्त की सेवा द्वारा भी कर सकता है, वास्तव में जब भी कोई परमार्थ के कार्य किये जाते है कभी निष्फल नही होते वे ईश्वरीय आभामण्डल बनकर हमे और भी उत्तम कार्यो की और अग्रसर करते है।सांसद जोशी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले कभी नही मरते वे तो अमर होकर पीढयों तक प्रेरणा का कार्य करते है।
पूर्व सभापति सुशील शर्मा ने कहा कि वर्तमान के दौर में नव पीढ़ी में देश के प्रति जज़्बा निरंतर बढ़ता जा रहा है और यही कारण है कि हमारी स्थानीय प्रतिभाएं अन्य देशों की और गमन करने से रुकी है। आज किसी भी व्यवसाय या नोकरी में हो हमे चरित्रवान बनकर कर्तव्यों की पालना करनी चाहिये वो ही  सही मायने देश की सेवा है।
देश भक्ति गीतों  से सजे  सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. संजय गील द्वारा स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए मेरा जूता है जापानी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी से हुई। वही अमित कुमार चेचणी  ने देशप्रेमियो आपस मे प्रेम करो,गायत्री उपाध्याय राजेश सोमाणी ने हर  करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिये गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में अमित चेचानी  औरसंजय गील द्वारा संदेशे आते है हमे तड़पाते है, राजेश सिंह राव ने है प्रीत जहा की रीत सदा, प्रदीप ऋषि नेअब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, सोनू तंवर देश रंगीला रंगीला, लोकेश वैष्णव ने मेरे प्यारे वतन तुझ पे दिल कुर्बान गीत प्रस्तुत कर दाद बटोरी।
सोनू तंवर द्वारा प्रस्तुत ऐ मेरे वतन के लोगो गीत ने सभी को देशप्रेम के रस में डुबो दिया वही सुधीर जैन  मेरे देश की धरती सोना उगले और संजय गील द्वारा कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बाते है बातों का क्या गीत प्रस्तुत कर देर तक श्रोताओं को बाँधे रखा।
कार्यक्रम के अंत मे सोसायटी द्वारा प्रकाशित वार्षिक स्मारिका साई टाइम्स का विमोचन सांसद सी. पी. जोशी और गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। साथ ही हाल ही गुजरे राष्ट्रीय बालिका दिवस को ध्यान में रखते हुए नारी अस्मिता की रक्षा के प्रण को दोहराते हुए उपस्थित बालिकाओ का बहुमान किया गया।
सोसायटी के इस कार्यक्रम में  सचिव हरदीप कौर, लक्ष्मीकांत दायमा, राकेश सहलोत, अर्चना आर्य, नीतू शर्मा, अंजना गोस्वामी, प्रवीण गोस्वामी, राजकुमार स्वामी, शीला पुरोहित, रमनदीप सिंह, राहुल तड़बा, मोहित दाधीच, नीलू दीक्षित एवं क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ महासभा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी,युवक जिलाध्यक्ष ललित शर्मा, रामलक्ष्मण तिवारी, अशोक जोशी, भरत चाष्टा, तारा जोशी, अंकिता पंचोली, राकेश गील, कल्पना गील, सीमा शर्मा आदि पदाधिकारीयो सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।