संविदा कैडर में सम्मिलित नहीं किए जाने के विरोध में सीएचए कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

महेन्द्र धाकड़ 
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा बनाए गए संविदा कैडर में सीएचए नर्सिंग कर्मियों को सम्मिलित नहीं किए जाने के विरोध में राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के आवाहन पर संपूर्ण प्रदेश में किए जा रहे। विरोध प्रदर्शन में चित्तौड़गढ़ सीएचए द्वारा सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक व जिलाध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने बताया कि नर्सिंग कर्मियों के लगातार मांग के बावजूद राज्य सरकार द्वारा हाल ही बनाए गए कैडर में कोविड स्वास्थ्य सहायक सीएचए कर्मियों को संविदा में नहीं लिए जाने से विरोध प्रदर्शन किया।
 इस मौके पर प्रदेश प्रभारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सालवी जिला संयोजक राजेंद्र रेगर, कोषाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, मीडिया प्रभारी यशवंत शर्मा, शंभू लाल सालवी, अर्पित चौबे, ममता रेगर, सीता जाट, लाड़ सालवी, अशोक त्रिपाठी, पूजा प्रजापत, चंचल चौधरी, राजू गुर्जर सहित समस्त सीएचएस ने रोष व्यक्त करते हुए सोमवार को कार्यस्थल पर ही काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।