बूंदाबांदी हुई व धुंध छा गई, गुरुवार को पूरे दिन बादल छाए।


भूपालसागर। बुधवार रात से मौसम बदला तड़के करीब दो-तीन बजे बूंदाबांदी हुई व धुंध छा गई । गुरुवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। इस बदलाव से रात में सर्दी का मापदंड बढ गया, गुरुवार दिन को सर्दी के साथ हल्की से मध्यम बारिश दिनभर चलती रही है। इस बार सर्दी के डेढ़ महीने में तीसरी बार मावठ का दौर आ गया। सबसे पहले 18-19 नवंबर को , फिर 7 दिसंबर और अब फिर जनवरी के पहले सप्ताह में आया। रबी सीजन में बरसात से फसलों को फायदा पहुंचेगा । खासकर जिन फसलों को पानी की जरूरत है। शीतलहर चलने पर पारा गिरने व पाला पड़ने की भी किसानों को आशंका है।