सवर्णप्राशन संस्कार संगेसरा तथा लोठियाना विद्यालय के बालकों को करवाया गया।

डुंगला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संगेसरा तथा लोठियाना बच्चों को सवर्णप्राशन संस्कार करवाया गया। 
 जानकारी में आयुर्वेदिक चिकित्सक मुकेश शर्मा ने बताया कि 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों को सवर्णप्राशन संस्कार करवाया गया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ मुकेश शर्मा , डॉ पवन मेघवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संगेसरा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोठियाना के लगभग 460 बच्चों को सवर्णप्राशन की दो-दो बूंद पिलाई गई। डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि सवर्णप्राशन संस्कार का आयुर्वेदिक में कश्यप संहिता में इसका वर्णन किया गया। जो 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों को कराया जाता है। इसके चलते बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस स्वर्ण प्राशन में स्वर्ण भस्म शंखपुष्पी ,ब्राह्मणी ,बचा, गाय का घी एवं शहद होता है जिससे इस औषधि को बनाया जाता है। इस औषधि का अवस्था अनुसार प्रयोग किया जाता है।  जिसमें एक बूंद से लेकर 5 बूंद गुरु पुष्य नक्षत्र पर पिलाई जाती हैं। एसी मान्यता है कि इस नक्षत्र में पिलाने पर औषधि  अमृत रूप से कार्य करती है।
  इस मौके पर लोठियाना विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा चंडालिया तथा संगेसरा के राजेंद्र यादव ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।