चिकसी में कुमावत महासभा द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

सावा-भारतीय क्षत्रिय कुमावत महासभा युवा शक्ति चिकसी द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
  इस अवसर पर मुख्य अतिथि युधिष्ठिर कुमावत महासभा के पूर्व महापौर,  विशिष्ट अतिथि भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महापौर गोविंद टांक, कानून मंत्री गोपाल ओस्तवाल घोसुंडा व भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सत्यनारायण भदाणीया सावा, शोभाराम सिरोठा,   युवा शक्ति जिला अध्यक्ष हेमंत कुमावत, युवा शक्ति जिला मंत्री लखन, दिनेश, डाडम दमीवाल, प्रवीण, अनिल, कन्हैया, सुरेश, प्रकाश, गोपाल तोताराम, जगदीश  सावा आदि उपस्थित थे।
  सत्यनारायण कुमावत हीरालाल चिकसी व कन्हैयालाल कुमावत ने आभार जताया