पीईओ भगवान लाल सुथार का विदाई समारोह आयोजित।

कपासन।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरदा के पीईओ भगवान लाल सुथार को अधीनस्थ विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथी खेड़ा में विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक  मुबारिक खान की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित हुआ। बसंती लाल पंचोली ने प्रयास संस्कार एवम् प्रेरक का व्यक्तित्व बतलाया। साथ ही संस्कार शारीरिक सुंदरता के अभाव को पूर्ण कर देता है केवल वही व्यक्ति सबसे सुंदर है जो अपने संस्कारों द्वारा दूसरों के ह्रदय को जीत लेता है । संस्कारों के अभाव में सौंदर्य का कोई मूल्य नहीं है । प्राचार्य सुथार ने बताया कि एक अभियंता की गलती पर पत्थर ईंट रोती है। करे अगर डॉक्टर गलती चुप चाप कब्र में सोती है । एक वकील की गलती बंध फाइल में होती है । लेकिन एक शिक्षक की गलती सारे राष्ट्र मे प्रतिबिंबित होती है । समारोह में व्याख्यता कैलाश चंद्र शर्मा, गोपाल लाल जाट, भूरा राम कुम्हार, प्रीति चासता, प्रीति खोईवाल आदि उपस्थित थे।