चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर तारा चंद मीना के निर्देशानुसार पी.एम.ओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव के नेतृत्व में जिला कोविड समन्वयक डॉक्टर लवकुश पाराशर द्वारा 6 सीएचए की कोविड स्पेशल टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है,जिनको आज विशेष ट्रेनिंग दी गई ।
यह टीम वर्तमान में चित्तौड़गढ़ शहर कॉविड संक्रमण के बढ़ते मरीज जो अधिकांश होम क्वारंटाइन है। इन मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं देने जैसे जल्द से उन तक मेडिसिन पहुंचाने, वाइयल्स की 24घंटे क्लोज मोनिट्रीन व्हाटसेप ग्रुप, विशेषज्ञ चिकित्सकों से जूम मीटिंग द्वारा परामर्श, शरीर की इम्यूनिटी बड़ाने हेतु प्रातः ऑनलाइन योग क्लास, आपातकालीन किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए सभी सीएचए को इन के द्वारा प्रशिक्षित व लगातार मोनोट्रिंग किया जाएगा। जिससे करोना मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो। इसके लिए ही राजस्थान सरकार ने सीएचए नियुक्त किए थे।
इस टास्क फोर्स में गौरव गोस्वामी, शंभू लाल सालवी, रवि अटवाल, कैलाश कुमारी जाट, गीता लक्षकार एवम पुष्पा जाट होंगे। एवम् जिले के जो बाकी सीएचए है उनको ट्रेंड करेंगे एवम उनकी मॉनिटरिंग भी करेंगे।जिससे कि चित्तौड़ शहर मे किसी भी मरीज को परेशानी न हो।