शनि भक्तों ने शनिमहाराज मंदिर मे विद्युत सेवा भेंट की।

कपासन। क्षेत्र के प्रसिद्ध शनि देव मंदिर में विद्युत चलित सेवा भेंट कर मत्था टेककर क्षेत्र में कुशलता की कामना की। भगवान लाल सालवी,  हरी राम सालवी , छोगा लाल सालवी सहित भक्तों ने शनि देव मंदिर में विद्युत चालित सेवा भेंट कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की ।