राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ शांति मार्च।

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार निदेशालय शांति एवं अहिंसा, कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं राजस्थान युवा बोर्ड जयपुर के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर कार्यक्रमों की श्रंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को प्रातः काल 11:00 से 12:00 तक 75 युवाओं के साथ शांति मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसके पश्चात जिला कलेक्ट्रेट मुख्य चौक में 11:00 बजे सामूहिक मौन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौन के पश्चात उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, नगर विकास प्रन्यास सचिव सी. डी.चारण, जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, सह संयोजक डॉ. गोपाल सालवी, ब्लॉक सह संयोजक कमलेश पोरवाल ने हरी झंडी बताकर इस शांति मार्च को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से शहर की ओर रवाना किया। 
   यह शांति मार्च जिला कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा से गांधी चौक शहर तक आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अन्य महापुरुषों के प्रेरणादायक संदेशों के साथ कोविड-19 के रोकथाम जन जागरण अभियान के अंतर्गत बचाव के असंख्य संदेश युवा मार्च के दौरान दे रहे थे। यह शांति मार्च गांधी चौक में राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। 
   जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, खेल एवं युवा बोर्ड, नेहरू युवा केंद्र, शांति अहिंसा विभाग, महाविद्यालय की एनएसएस और एनसीसी इकाई, स्काउट एंड गाइड संघ, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं शांति मार्च में  जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक संतोष चौहान, महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई  एवं एनएसएस के छात्र छात्राएं,सह संयोजक कमलेश पोरवाल, ग्रामीण संयोजक नारायण लाल गुर्जर, कपासन सह संयोजक अंबालाल शर्मा, स्काउट एवं गाइड के सी. ओ. चंद्र शंकर कुमार श्रीवास्तव, शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा राजेंद्र कुमार शर्मा ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर की वरिष्ठ व्याख्याता भावना कंवर तवर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खान पठान, गांधी दर्शन समिति के सदस्य भगवती प्रसाद पोरवाल पूर्व जिला परिषद सदस्य चंदन सिंह कोठारी, जोधराज तनवानी, रमेश चंद्र सेन, स्काउट संघ के श्याम सिंह मंडलिया, राजकुमार सुखवाल, सुनीता अग्रवाल, अखिलेश श्रीवास्तव, देवकीनंदन वैष्णव  सहित कई कई अधिकारी मौजूद रहे। शांति मार्च में 2 किलोमीटर चली संदेश यात्रा का मार्ग संचालन एवं समापन के अवसर पर आभार स्काउट गाइड संघ के अखिलेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।