एलवा माता मंदिर प्रांगण डूंगला मे अफीम किसानों की अति आवश्यक मीटिंग का हुआ आयोजन।

  डूंगला।शहीद दिवस पर महात्मा गांधी की आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
  जानकारी में मांगीलाल मेघवाल बिलोट ने बताया कि राजस्थान मध्य प्रदेश के अफीम खेती से जुड़े वंचित पात्र किसान प्रतिनिधियों ने अति आवश्यक मीटिंग का आह्वान किया जिसके चलते रविवार को एलवा माता स्थित मंदिर पर मीटिंग का आयोजन हुआ । जिसके मुख्य अतिथि मोहन लाल खारोल थे। अध्यक्षता प्रकाश जाट सती का खेड़ा ने की, विशिष्ट अतिथि  के रूप में श्रीलाल मेघवाल, प्रकाश मेघवाल नोगामा, प्रकाश कुमावत पन्ना लाल कुमावत बिलोट, लक्ष्मी लाल शर्मा कटेरा, शंभूलाल बोहेड़ा, लक्ष्मण लाल ,प्रकाश मेघवाल करसाना थे। 
इस मौके पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आर्थिक आजादी यात्रा में पहुंचे किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वही इस मौके पर बताया गया कि किसानों का प्रतिनिधिमंडल 5 सूत्री ज्ञापन के साथ  दिल्ली में लोकसभा सत्र के शुरुआत में पहुचेगा। चित्तौड़गढ़ जिले में 150 से अधिक किसानों को अफीम पट्टे बुवाई करवा दी और वापस उनको अफीम पट्टे हकवा भी दिया। दिनदहाड़े इतना भ्रष्टाचार किसान की सहन क्षमता से बाहर है। डूंगला तहसील अध्यक्ष पद पर प्रकाश जाट सती का खेड़ा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया । प्रकाश जाट को पूरी तहसील में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का आग्रह करते हुए अध्यक्ष पद की सभी ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं ज्ञापित की।