शतरंज प्रतियोगिता का समापन पर जिला प्रमुख बोले: उभरते बाल शातिरों को अवसर के साथ उचित मंच प्रदान करना महत्वपूर्ण कार्य।




 चित्तौड़गढ़। जिला शतरंज संघ के आयोजन सचिव गोविंद चावला और चेतन गौड़ के अनुसार चित्तौड़गढ़ चैस एकेडमी के मुख्य आयोजन एवं यूनियन चैस क्लब व सुपर थर्टी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर ;अंडर.16 लड़के और लड़कियों की दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन स्थानीय जिला क्लब संस्थान सर्किट हाउस तरणताल कुम्भा नगर पर हुआ।
प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़, रणजीत सिंह भाटी सरपंच एवं प्रधान प्रतिनिधि, अति विशिष्ट अतिथि सागर सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष, राजस्थान क्रीड़ा खेल परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पियूष काबरा, कमलेश अमेरिया पार्षद व एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष, गौरव त्यागी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष, इंटरनेशनल आर्बिटर कोच फिडैरेटेड प्लेयर प्रवीण कोठारी, उदयपुर शतरंज संघ अध्यक्ष सुश्री आदिती कोठारी, चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भुतडा़, सचिव निलेश बल्दवा की उपस्थिति में हुआ।
  कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का शतरंज संघ के गोविंद चावला, चिराग शर्मा, मनोज व पृथ्वीराज चावला कमलेश, चेतन गौड़, किशन लाल सालवी आदि ने उपारना पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में संचालन और आभार शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा ने किया।
मुख्य अतिथि जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन नन्हें उभरते बाल शातिरों को अवसर के साथ उचित मंच प्रदान करना महत्वपूर्ण कार्य है। नन्हें शातिरों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने तथा इसे हासिल करने के लिए जुट जाना का आव्हान किया। उन्होंने कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अध्यक्षता कर रहे अतिथि रणजीत सिंह भाटी ने कहा शतरंज विभिन्न समाज वर्गों में भेदभाव मिटाता है एक मंच पर लाता है।
अति विशिष्ट अतिथि सागर सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि शतरंज खेल बाधाओं से लड़ना सिखाता है जीवन के संघर्ष धूप, छांव के समान है शतरंज खेल अच्छे और बुरे निर्णय की पहचान कराता है। विशिष्ट अतिथि राजस्थान क्रीडा खेल परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पीयूष काबरा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेश आमेरिया ने उपस्थित युवा खेल साथियों को कोरोना से बचाव करते हुए कोवैक्सीन की डोज शीघ्र लगवाने का आह्वान किया।
चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शतरंज अंडर 16 लड़के लड़कियों की प्रतियोगिता के दौरान जिले की टीम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिले की टीम का नेतृत्व करने के साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा जर्सी टी शर्ट किट का लॉन्चिंग किया गया।
दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड रखे गए थे। जिनमें श्रेष्ठ प्रतिभागी लड़को मे प्रथम वत्सल चोखड़ा, द्वितीय मानव सोनी, तृतीय ऐश्वर्य भट्ट और चतुर्थ आदित्य शर्मा रहे। लड़कियों मे प्रथम हिया खीची द्वितीय दिया मेहता, तृतीय हिमाद्री पालिवाल और चतुर्थ सुहानी मुनेत रही। अंडर 8 में प्रथम ऋग्वेद टॉक द्वितीय शुभ न्याती, अंडर.10 में प्रथम अरनव कुमार पासवान, द्वितीय अमन मलानी, तृतीय तीरुराज बाबेल, अंडर.12 में प्रथम प्रत्युष भट्टाचार्य द्वितीय विपीन मीना, तृतीय रुद्राक्ष स्वदेशी रहे, जिन्हें पुरस्कार के रूप में नगद राशि और प्रतीक चिन्ह के साथ ही प्रमाण पत्र दिए गए और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया गया।