एन.एस.यु.आई. निम्बाहेड़ा द्वारा विश्वविद्यालय के जारी विज्ञान एंव वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणामो के पुनर मूल्यांकन हेतु परीक्षा नियंत्रक महोदय के नाम प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

निम्बाहेड़ा 5 जनवरी 2022
नगर के स्थानीय महाविद्यालय में बुधवार को एन.एस.यु.आई इकाई निम्बाहेडा ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञान एंव वाणिज्य संकाय के परिणामों के पुनर मूल्यांकन को लेकर परीक्षा नियंत्रक महोदय के नाम से प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौपा।
छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी ने बताया की इस वर्ष मोहनलाल सुखाड़ीया विश्वविद्यालय प्रशासन के परीक्षा विभाग द्वारा विज्ञान एंव वाणिज्य संकाय के जो परिणाम जारी किए गए है उनमें सभी महाविद्यालयों में भारी त्राुटियां देखने को मिल रही है, जिससे छात्र-छात्रओं मे भारी रोष व्याप्त हो रहा है। विज्ञान एंव वाणिज्य संकाय के द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में त्रुटीयां साफ नजर आ रही है, ऐसे बहुत से छात्र है जिन्होने पिछले वर्ष की परीक्षा में 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये थे उन्हे इस वर्श जारी परिणामों में कई विषयों में मात्र 10-20 अंक ही प्राप्त हुए और साथ ही कम्पलसरी विषयो में भी ज्यादातर छात्रो को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया। इस तरह के परीणामों से महाविद्यालय प्रशासन भी हेरान परेशान है साथ ही महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्रओं व उनके परिजनों मे भी भारी रोष है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, इकाई निम्बाहेड़ा ज्ञापन के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक महोदय से मांग की है की छात्रो के हित में विज्ञान एंव वाणिजय संकाय के द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों का जल्द से जल्द पुनर मुल्यांकन करवाया जाए। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की इस तर्क संगत व वाजिब मांग को नही माना गया तो प्रशासन को छात्र संगठन के उग्र प्रदर्शन को सामना करना पडे़गा जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा।

_*इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोमिल चौधरी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष विक्रम अहीर, छात्रनेता पंकज षर्मा, दीपक धाकड़ करथाना, कपिल मुलानी, दीपक धाकड़ कनेरा, अजय सिंह राजपूत, अर्जुन गिरी गोस्वामी, कुलदीप सिंह झाला, समरथ रेगर, देवेन्द्र चारण, यश जैन, राहुल धाकड़ अनिल प्रजापत, रोनक दमामी, प्रिंस आंजना, आदित्य सुथार, इरफान खान, ललित रावत, जतिन षर्मा, रोहित गायरी, मदनलाल गायरी, जसवंत बैरागी, आंचल षेखावत, देवयानी शर्मा , निशा आंजना, रविना मेनारिया, रानु गायरी, सुमन कुमावत, भावना पाटीदार, मधु धाकड़, पायल आचार्य सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।*_