निम्बाहेड़ा के सालेचा ने किया गुजरात वाइब्रेंट समिट में इंडस यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व।

निम्बाहेड़ा। केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत एवं गुजरात सरकार की आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत  को लेकर चल रही योजना 'वाइब्रेंट गुजरात समिट 2022' के अंतर्गत गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, नीति आयोग के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुई कांफ्रेंस में प्रतीक सालेचा ने इंडस यूनिवर्सिटी अहमदाबाद का किया प्रतिनिधित्व, सालेचा ने विशेष वार्ता में अवगत करवाया की इस दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय शिक्षण कॉन्फ्रेंस में देश विदेशों से हिस्सा लिया जाता है जिसमे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से भारत की शिक्षा नीति पर वार्ता की जाती है, ज्ञातव्य है कि सालेचा इंडस यूनिवर्सिटी अहमदाबाद में प्रबंधन क्षेत्र में अध्ययनरत है एवं ऐसी ऐतिहासिक कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनना गौरव की बात है, अल्प आयु में युवा पीढ़ी के लिए उदहारण साबित होते जा रहे सालेचा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के साथ-साथ एक मंच कलाकार भी है, मंच पर "युवा जोश"के नाम से पहचाने जाने वाले सालेचा प्राप्त दायित्वों का निर्वहन कर सुंदर तरीके से अदा कर रहे है।