सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ।

सोनियाना।सुभाषचंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय शिविर का आयोजन मंगलवार को हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार खटीक ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना आवश्यक है। इसलिए पौधारोपण करने के साथ उनके पोषण की जिम्मेदारी भी बनती हैं। जमीन से जुड़े अनेक लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। उनमें से कुछ लोग पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित किये गए हैं। इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने भेरू लाल जाट, ममता जाट, अंकित तिवाड़ी, हर्षवर्धन स्वर्णकार व हरदेव कीर के नेतृत्व में पांच दलों में बंटकर प्रस्तावित उद्यान की स्वच्छता, पौधों को पानी पिलाने एवं झाड़-झंखाड़ साफ करने सहित पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्य किए।