आत्मा योजना अंतर्गत किसानों का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

 
श्री रतन लाल कीर
राशमी। यहाँ कस्बे के झाड़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आत्मा योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कर्षक रुचि प्रशिक्षण एवं महिला खाद्य सुरक्षा समूह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक कृषि अधिकारी एवं बीटीटी हेमराज रेगर ने बताया की अजवाइन,आंवला,गेहूं,सरसों,चना की प्रोसेसिंग एवं व्यवसाय एवं निर्यात के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पूर्व सहायक कृषि अधिकारी लालू राम वैष्णव ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी राशमी प्रथम श्रीराम कुमावत एवं सहायक कृषि अधिकारी पहुँना ललित कुमार शर्मा ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया तथा राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा अजवाइन व मल्टीग्रेन ग्रेडिंग प्लांट के बारे में एफपीओ सीईओ रतन लाल कीर ने सभी कृषक को एफपीओ के बारे में अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के दौरान कृषक एवं महिला किसान प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें। प्रशिक्षण में 30 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के इस दौरान कृषक रुचि समूह उत्तमपुरा के अध्यक्ष भगवान लाल बेरवा व महिला खाद्य सुरक्षा समूह हरनाथपुरा के अध्यक्ष अमरी बाई सालवी को बैग व रजिस्टर वितरण किया गया। इस दौरान हरनाथपुरा कृषि पर्यवेक्षक रेखा वीरवाल एवं आरनी कृषि पर्यवेक्षक रेखा जाटोलिया, कृषि पर्यवेक्षक ऊंचा लाला राम कुमावत उपस्थित रहें।