सर्दी के मौसम में आए उतार-चढ़ाव के चलते क्षेत्र के लोग ठंड से ठिठुरे।

डुंगला। सर्दी के मौसम में आए उतार-चढ़ाव के चलते क्षेत्र के लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए । पिछले 1 सप्ताह से चल रहे सर्दी के प्रकोप ने ग्रामीणों को धुजने पर मजबूर किया । जहां एक और दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है वहीं रात्रि का तापमान बहुत कम होता नजर आया दिन में भी हालांकि धूप की तपन तीखी रही फिर भी ठंडी हवाएं अपने यौवन पर बहती रही शाम होते होते ठंडी हवाएं ग्रामीणों को अपने घरों में दुबकने को मजबूर करती रही ग्रामीण दिनभर भी धूप होने के बाद भी गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिया अल सवेरे से लेकर धूप निकलने तक ग्रामीण धुजते रहते हैं । ऐसे में किसान खेतों में पानी पिलाते दिखाई दिए । उनके द्वारा मेड़ों पर आग जलाकर तापते हुए खेतों में पानत करते दिखाई दिए । इस तरह के मौसम परिवर्तन से ग्रामीण इलाके में सर्दी जुकाम खांसी बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में लोग हॉस्पिटल में पहुंचने से कतरा रहे हैं उनको भय है कि हॉस्पिटल जाएंगे तो कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिए जाएंगे इसके चलते ग्रामीण इलाकों में बंगालियों से टेबलेट इंजेक्शन वगैरा लेकर घर पर ही बैठे हैं।