अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन का प्रथम अधिवेशन भवानी मंडी में हुआ, चित्तोडगढ़ पदाधिकारी का उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मान।

चित्तोडगढ़।राजस्थान प्रांत का अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन का प्रथम अधिवेशन भवानी मंडी में संपन्न हुआ, जिसमें समन्वय पत्रिका का विमोचन भी किया गया और चित्तौड़गढ़ शाखा की अध्यक्षा मंजू तोषनीवाल व प्रांतीय जन जागरण प्रकल्प प्रभारी व उपाध्यक्ष उषा रान्धड को उत्कृष्ट कार्य के लिए शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
  मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया, राष्ट्रीय मध्यांचल प्रमुख सुमन मूंदड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष मंजू भराड़िया, प्रांतीय सचिव मीनाक्षी जागेटिया की मौजूदगी में चित्तौड़गढ़  शाखा के द्वारा राम मंदिर थीम पर आधारित नृत्य नाटिका और लावणी नृत्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण व प्रशंसनीय रहे तथा समाज सेवा के अनेकों कार्यक्रम में दोनों की सहभागिता बनकर शाखा को उन्नत बनाने का प्रयास रहा सभी को साथ लेकर सामंजस्य से सहभागिता का उत्कृष्ट कार्य किया जा रहे हैं शाखा के द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कई सराहनीय कार्य जिन में योगा का शिविर मोबाइल प्रशिक्षण, मेडिकल बैंक में व्हीलचेयर व पलंग भेंट करके स्वास्थ्यवर्धक कुकिंग क्लासेस, स्वास्थ्यवर्धक जांच शिविर ब्लड शुगर और बीपी का पक्षियों को चुग्गा दाना व गौशाला में चारा व बंदरों व कुत्तों को खाना कोरोनावायरस में टिफिन व्यवस्था आदि अनेक कार्य करके समाज सेवा में इस संस्था ने अपना एक अलग महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। उत्कृष्ट कार्यो के फल स्वरुप जिसके लिए अध्यक्ष मंजू तोषनीवाल एवं उपाध्यक्ष उषा रान्धड को भवानी मंडी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।