चित्तौड़गढ़। नेहरू पार्क के पास मंगलवार शाम करीब 8:00 बजे एक कार डिवाइडर से जा टकराई, कार पलटी नही जिससे बड़ा हादसा टल गया, वही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार पुलिया से नीचे उतर रही एक कार नेहरू पार्क के सामने डिवाइडर से जा टकराई जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तो वही वाहनों की लंबी कतारें लग गई गनीमत रही कि उस समय पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, इस दौरान कार चालक को भी चोटें आई वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से कार को एक तरफ करवा यातायात को सुचारू करवाया।