जल जागरण अभियान पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

चित्तोडगढ़-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार एक दिवसीय जल जागरण अभियान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक बेगूं में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अक्षय जाटव, विशिष्ठ अतिथि किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाग सिंह रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघपुरा सरपंच ओंकार लाल धाकड़ ने कि। वक्ताओं ने युवाओ को जल संरक्षण, जल की सही उपयोगिता, स्थानीय स्तर पर वर्षा जल संचयन के तरीके, एवं कोरोना संक्रमण से बचने और वैक्सीनेशन डोज पूर्ण करने एवं कोविड अनुरूप व्यवहार के तरीके बताये। डोराई युवा मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा ने जल शक्ति मंत्रालय के अभियान कैच द रैन कि जानकारी दी एव जल संरक्षण के लिए जन जागरकता लाने के लिए आहान किया। प्रशिक्षण का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवराज चूंडावत ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मेघपूरा युवा मंडल द्वारा किया गया।