डुंगला उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता सेनानी नंद कुमार त्रिवेदी राउमावि डूंगला में मनाया गया।

डूंगला। उपखंड स्तरीय 73वा गणतंत्र दिवस समारोह स्वतंत्रता सेनानी नंद कुमार त्रिवेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा थे।  अध्यक्षता टीडीआर पन्ना लाल रेगर ने की।  विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा, थानाधिकारी सुरेश चंद्र मीणा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मेनारिया, प्रधानाचार्य हसीना रंगरेज थी।
  इस अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं और प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने ध्वजारोहण किया। पुलिस के जवानों ने एवं थानाधिकारी सुरेश चंद मीणा के नेतृत्व में राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने क्षेत्र के वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचे। वैक्सीनेशन की राज्य सरकार ने माकुल व्यवस्था की है। उसका लाभ ले।
 इस मौके पर चिकारड़ा, मंगलवाड़, मोरवन सहित अन्य उपखंड क्षेत्र में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर अध्यापक माधव सिंह मीणा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।  अध्यापिका शर्मिला  ने अपनी स्वरचित देश भक्ति कविता को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार ने किया।