साधारण सभा मे पेयजल, बिजली, नहरों की सफाई आदि पर चर्चा।

भूपालसागर। जैविक खाद से जीवन और फसल दोनों को बचाया जा सकता है। यह विचार विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने भूपालसागर पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभाकक्ष में पंचायत समिति की साधारण सभा में व्यक्त किए। अध्यक्षता प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत ने की। सभा में उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह , विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र विजयवर्गीय , तहसीलदार अशोक कुमार सोनी , सहायक अभियन्ता हीरा लाल , जगदीश चन्द्र शर्मा , प्रभु लाल खटीक , आर्य , पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण अहीर , सुरेशचन्द्र गाडरी , मुकेश गाडरी, मोहन लाल भील , चमन लाल खटीक, मीना देवी जाट , स्थानीय सरपंच प्यारचन्द भील , बुल सरपंच सोहन लाल गुर्जर , ताणा सरपंच चन्दा कुंवर एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। गलत जगह शिफ्टिंग पर पं.स. सत्यनारायण अहीर ने कहा कि सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी एवं जिला प्रमुख सुरेशचन्द्र धाकड़ द्वारा नया आरओ लगाने की बात पूर्व बैठक में हुई थी, जिस पर सहायक अभियन्ता ने स्वीकृति आते ही लगाने की बात कही। साथ ही रामाखेड़ा में मीठे पानी के लिए गांव से कुछ ही दूरी पर बोर मोटर की स्वीकृति के बारें में चर्चा की गई। पं.स. सुरेशचन्द्र गाडरी ने भूपालसागर डेम की नहरों की सफाई करवाने के लिए कनिष्ठ अभियन्ता को कहा जिस पर उन्होंने कहा कि नहरें जब चलेगी तब ही सफाई करवाई जायेगी । जिस पर विधायक ने मोबाईल पर अधिशाषी अभियन्ता से बात कर कहा कि नहरों में पानी नहीं चलेगा और सफाई नहीं करेगें तो उसमें झाड़ झंखाड उग जायेगें और फिर बाद में सफाई करने में दिक्कत आयेगी । साधारण सभा होने तथा जर्नल हाउस के उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर करने पर आपत्ति जताई। उन्होने इस आशय का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को भी सौंपा है तथा फर्जी हस्ताक्षर पर कानुनी कार्यवाही कि मांग भी की है। पशुपालन विभाग द्वारा समय समय पर टीके लगाने एवं उपचार के लिए चिकित्सक समय पर नहीं पहुचने पर पशुपालकों को निजी चिकित्सकों से ईलाज करवाना पड़ता है जिससे उनको ओने पोने दाम देने पड़ते है , इस बात पशु चिकित्सा अधिकारी ने समधान की करने की बात कही। सहायक कृषि अधिकारी ने प्रधानमंत्री बीमा योजना पर विस्तृत चर्चा की तथा पंचात समिति क्षेत्र में बीमा योजना से किसानों को फसल खराबे पर बीमा राशी मिलने की सुची सदन में पढ़कर सुनाई गई । सदन में बताया कि बीमा योजना में कुछ तकनिकी समस्या है जिसके बारें में उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि किसान जिस दिन फसल की बुआई करें उसी दिन से बीमा हो जाए । बीमा योजना में रबी कि फसल में 31 दिसम्बर तारीख तय है जबकि किसान अक्टुबर में भी सरसों की फसल की बुआई कर देता है , ऐसे ही खरीफ की फस्ल की तारीख जुलाई में है । इस बात पर प्रधान द्वारा एक लिखीत पत्र सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी को लिखा गया। अन्त में प्रधान ने सभी विभागों के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को 15 दिनों की प्रोग्रस रिर्पोट पंचायत समिति में प्रस्तृ करने के निर्देश दिये।