सूर्य नमस्कार महा संकल्प अभियान की पूर्व तैयारियों के निमित दुर्ग पर सूर्य नमस्कार किया।

चित्तौड़गढ़।श्री माधव स्मृति सेवा प्रन्यास के तत्वाधान में स्वराज 75 कार्यक्रम के निमित "सूर्य नमस्कार महा संकल्प अभियान" जो की 31 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगा। उसके पूर्व तैयारियों के निमित्त दुर्ग पर सूर्य नमस्कार आदर्श स्थितियों का प्रदर्शन किया गया व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह दिनेश भट्ट द्वारा रूपरेखा रखी और कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए बताया कि क्रीड़ा भारती के माध्यम से स्वराज 75 वर्ष में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार लगाने का जो संकल्प किया है व यह भी बताया की आज हम सब कोरोना जैसी भिषण महामारी के दौर से गुज़र रहे हैं उस में हमारा शरीर उत्तम रहे इसके लिए जरूरी है की हम नियमित व्यायाम करें और सूर्य नमस्कार करने से हमारे पूरे शरीर का एक के साथ व्यायाम हो जाता है । हम सभी कार्यकर्ता इस शुभ अवसर को अपने संकल्प के द्वारा स्वयं अपने परिवार एवं सभी संपर्कीत  बंधुओं से इस सूर्य नमस्कार महायज्ञ में आहुति दिलाने का कार्य करें।यह अभियान इस लिए भी विशेष है क्योंकि यह आजादी का अमृत महोत्सव "स्वराज 75" का हिस्सा है।
स्वस्थ नागरिक ही उत्तम राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।