एडीएम ज्ञानमल खटीक एवं डीवाईएसपी शाहना खानम की टीम ने मास्क नहीं पहनने वालों के काटे चालान

चित्तौड़गढ़ । जिले में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लापरवाह व्यक्तियों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय ज्ञानमल खटीक एवं पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम की टीम द्वारा पुलिस चौकी सेंती के बाहर गुरुवार शाम मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान बनाए गए। गुरुवार शाम 6:00 बजे तक यहां कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले 20 लोगों एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2 लोगों के चालान काट कर जुर्माना राशि वसूल की गई। एडीएम खटीक ने बताया कि जिले में कोरोना का संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है लेकिन फिर भी मास्क पहनने को लेकर लोगों में लापरवाही का माहौल देखा जा रहा है। ऐसे में प्रतिदिन विभिन्न टीमों द्वारा चालान बनाए जा रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम ने भी आमजन से मास्क पहनने की अपील कर कहा कि कोरोना को रोकना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है एवं सभी को चाहिए कि मास्क निरंतर पहने